कप्तानगंज – पडरौना के बीच रेलवे क्रासिंग संख्या 93/सी पर अंडरपास का निर्माण।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश
कुशीनगर रामकोला।कप्तानगंज थावे रूट पर लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन की संचालन व विस्तार की मांग जनता द्वारा बार बार उठाया जाता रहा है।
इसी क्रम में थावे -टाटानगर के बीच चल रही गाड़ी संख्या18181/18182 ट्रेन को थावे से विस्तारित कर कप्तानगंज /गोरखपुर तक करने को मांग आम रेल यात्रियों द्वारा पिछले कई महीनों से की जा रही है, को कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे जी द्वारा संज्ञान लिया गया है।सांसद ने ट्रेन संख्या 18181/18182के विस्तार एवम् कप्तानगंज पडरौना के मध्य धोधरही रेलवे क्रासिंग संख्या 93/सी पर अंडर पास से संबंधित एक मांग पत्र रेल मंत्री से मिलकर दिया है और मंत्री जी जनहित में फैसला लेने के लिए आग्रह किया है। गौर तलब है कि गाड़ी संख्या 18181/18182 टाटानगर -थावे एक्सप्रेस जो शाम छः बजे के करीब थावे आ जाती है ।
और करीब 16 घंटे के विश्राम के बाद दूसरे दिन थावे से 10 बजे के लिये रवाना होती है। इस लम्बे अवधि के विश्राम में यह ट्रेन उसी टाइम टेबल पर कप्तानगंज /गोरखपुर तक जा आ सकती है।इस विस्तार से कुशीनगर जिले के यात्री बिहार एवम् झारखण्ड के तमाम व्यवसायिक,औद्योगिक तथा धार्मिक कार्यों के लिये प्रसिद्ध जगहों तक सीधे आ जा सकते हैं।वही कप्तानगंज पडरौना के बीच धोधरही रेलवे क्रासिंग को बंद कर दिया गया है जिससे गन्ना किसानों छात्रों एवम् आम जन को काफी दिक्कत हो रही है। लक्ष्मीगंज बाजार से एन एच 730 को जोड़ने वाली इस रेलवे क्रासिंग को खोलते हुए अंडर पास का निर्माण कराया जाना बहुत अति जरूरी कार्य है।