जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर/रामकोला में शुक्रवार को रामकोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 बापू नगर में स्थित एक निजी अस्पताल के गेट के पास एक महिला का शव रखकर परिजनों ने धरना प्रदर्शन किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल के चिकित्सकों के लापरवाही से महिला की मौत का कारण बनी। सूचना पर पहुंची रामकोला पुलिस काफी समझा बुझा कर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही जांच करने पहुंचे डिप्टी सीएमओ ने अस्पताल को सीज कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रामकोला थाना क्षेत्र के चन्दरपुर लछिया निवासिनी दुर्गावती देवी पत्नी नरेश उम्र लगभग 40 वर्ष 8, जून को रामकोला नगर के बलुआ मे स्थित एक निजी अस्पताल में पित्त की थैली में पथरी का आपरेशन कराने हेतु भर्ती हुई। महिला के परिजनों ने बताया कि चिकित्सकों द्वारा आपरेशन 14 जून को डिस्चार्ज कर दिया गया। महिला की तबीयत बिगड़ने पर परिजन गोरखपुर से लेकर लखनऊ पीजीआई तक इलाज कराये। जांच में महिला को कैंसर पाया गया। महिला आज सुबह अपने घर पर दम तोड़ दी। परिजन महिला के शव को लेकर रामकोला स्थित उक्त अस्पताल पर आये जहां गेट के पास शव रखकर लगभग एक घंटे तक धरना प्रदर्शन किये।
परिजनों का आरोप था कि महिला के पित्त की थैली के आपरेशन के बाद डाक्टर रेफर नहीं किये। बल्कि 6, दिन बाद डिस्चार्ज किये और बाद में कई बार दवा भी किये। चिकित्सकों के लापरवाही के कारण ही आज महिला की मौत हुई है। जबकि निजी अस्पताल के मालिक डा महेंद्र कुशवाहा का कहना है कि लगभग 2, महीना पहले यह महिला दवा पित्त की थैली व बच्चेदानी का आपरेशन कराने हमारे अस्पताल पर आयी। सर्जन द्वारा आपरेशन के लिए पित्त की थैली खोला गया तो उसमें बहुत फ्लूड पाया गया। सर्जन को संदेश हुआ कि इसमें कैंसर हो गया है। उसके बाद परिजनों को कैंसर की जांच के लिए फ्लूड दे दिया गया सीटी कराने के लिए भी सलाह दी गई। जांच के बाद महिला मे कैंसर पाया गया तो महिला को इलाज के लिए कैंसर के हायर सेंटरों पर भेज दिया गया।
आज सुबह जब महिला की मौत उसके घर पर हुई तो परिजन किसी के बहकावें में आकर शव को लेकर अस्पताल आये और धरना प्रदर्शन किये। सूचना पर पहुंचे एस एचओ अखिलेश कुमार सिंह ने परिजनों को समझा बुझाकर कर धरना समाप्त कराया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। वही स्वास्थ्य विभाग भी सक्रियता दिखाई। सीएमओ के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ एवं अस्पतालों के नोडल अधिकारी डाक्टर आर के गुप्ता मौके पर अपनी टीम के साथ जांच करने पहुंचे। जांच के उपरांत निजी अस्पताल को सीज कर दिया। शाम को परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सक के खिलाफ तहरीर रामकोला थाने में दर्ज करा दिया है।