जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कुशीनगर कबीर मिशन समाचार पत्र
कुशीनगर जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिगत तहसील विकासखंड कप्तानगंज अंतर्गत ग्राम पिपरा माफी स्थित राजमंदिर ताल जो कि 134 एकड़ में 5 ग्राम सभा तक फैला है 300 मीटर चौड़ा और 3 किलोमीटर लंबाई का आज जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ताल के आसपास की आबादी की जानकारी खतौनी व नक्शा का अवलोकन किया जिलाधिकारी ने भूमि पैमाइश कराने की अनुमति और मौके पर उपस्थित लेखपाल को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कप्तानगंज को निर्देशित करते हुए बताया कि आसपास ग्रामसभा की जो भी जमीन बंजर है खाली हैं उसकी सूची बनाएं जिलाधिकारी ने ताल पर मत्स्य पट्टे की भूमि जानकारी ली उन्होंने उपस्थिति ग्राम प्रधान से जाना कि किस प्रकार के प्रवासी पक्षियों का ताल में आगमन होता है झील के आसपास मेला धार्मिक पूजा आदि की भी जानकारी ली। उन्होंने पानी की गहराई की माप भी करवाई जिलाधिकारी ने आसपास के स्थलों का भी निरीक्षण किया ताल व आसपास के क्षेत्रों व विकास हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया जिलाधिकारी ने अवैध अतिक्रमण को भी शिकायत वाले स्थल के संदर्भ में उप जिलाधिकारी कप्तानगंज मोहम्मद जफर को भी भूमि पैमाइश करवा कर अवैध कब्जा हटाने को निर्देशित किया।
उक्त क्षेत्र के विकास हेतु जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा को टीम लगाकर मिट्टी का कार्य तत्काल शुरू कराने तथा ताल के आसपास पार्क व घाट आदि बनाने को निर्देशित किया तथा जिला पंचायत अधिकारी के द्वारा मौके पर उपस्थित रहकर कार्य कराने हेतु मुख्य मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया।