जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला में आज दिनांक 19 सितम्बर को नगर पंचायत वार्ड नंबर 6 अनुसूया नगर में स्थित जनता इंटर कॉलेज के परिसर में स्वच्छता ही शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंडल कार्यक्रम प्रबंधक रोहन सिंह के नेतृत्व में जनता इंटर कॉलेज में स्वच्छता सारथी क्लब का गठन किया गया। साथ ही स्वच्छता के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया और बच्चों के जीवन पर भी स्वच्छता के प्रभाव के बारे में अवगत कराया गया। स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत चित्रकला पेंटिंग वाद विवाद रंगोली और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह ने कहा कि इस योजना की सफलता के लिए व्यापक जन जागरूकता एवं जन भागीदारी आवश्यक है स्वच्छता कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र सम्मानित हुए कार्यक्रम के प्रभारी डीपीएम नीरज गोविन्द राव ने बताया कि स्वच्छ सारथी क्लब के माध्यम से स्वच्छता कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया और उनके जीवन पर भी स्वच्छता के प्रभाव के बारे में बताया और छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया इस अवसर पर सुनील गोविन्द राव, देवधन सिंह पुटटू बाबू, अखिलेश कश्यप, विकास राव, आमिर इराकी, आशुतोष सिंह सोनू बाबू, हर्ष गोड़, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।