जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर में आज जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जिला प्रोबेशन कार्यालय, कुशीनगर द्वारा दिनांक आज संयुक्त जिला चिकित्सालय, रविन्द्रनगर धूस, कुशीनगर में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमे 03 दिवस पूर्व तक जन्म ली बच्चियों का जन्म दिन केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए उनकी माताओं श्रीमती पूजा मद्धेशिया पत्नी रामलखन मद्धेशिया, श्रीमती इन्द्रावती देवी पत्नी प्रदीप, श्रीमती रंजीता देवी पत्नी देवानन्द, श्रीमती प्रीति देवी पत्नी अजय गुप्ता, श्रीमती वन्दना कुशवाहा पत्नी गोविन्द एवं श्रीमती रेनू देवी पत्नी अभिषेक को मिष्ठान, अंगवस्त्र, बेबी किट, हल्दी पैकेट, गुड़िया, चाकलेट इत्यादि उपहार स्वरूप् प्रदान किया गया।
जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान कन्या सुमंगला योजना, स्पांसरशिप योजना, चाइल्ड हेल्प लाइन, ‘वन स्टाप सेन्टर सहित महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस दौरान एच०एस० राय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, विनय कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी, अमित शाहीं अध्यक्ष बाल कल्याण समिति श्रीमती राजेश्वरी कुमारी स्टॉफ नर्स ऑफिसर संयुक्त जिला चिकित्सालय कुशीनगर, अभिषेक कुमार सिंह प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर चाइल्ड हेल्प लाइन कुशीनगर श्रीमती रीता यादव सेन्टर मैनेजर वन स्टॉप सेन्टर कुशीनगर, ऋषिकेश सिंह आउटरिच कार्यकत आई०सी०पी०एस० एवं गंगाधर मिश्रा मल्टी परर्पच वन स्टाप सेन्टर कुशीनगर के उपस्थित रहे।