विधायक व ब्लॉक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण द्वारा आवास की चाभी प्रमाण पत्र सौंपा दिया
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के रामकोला नगर पंचायत के विकासखंड परिसर में मंगलवार को विकास खंड कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) वर्ष 2024- 25 के लिए चयनित लाभार्थियों के खाते में वन क्लिक में प्रथम किश्त की धनराशि भेजी गई।जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा पूजा के दिन विकास खंड रामकोला के कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड रहे।कार्यक्रम में वर्ष 2024- 25 के लिए प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण)के तहत लाभार्थियों को विधायक व ब्लॉक प्रमुख द्वारा आवास की चाभी व प्रमाण पत्र सौंपा दिया गया। तथा चयनित पात्र लाभार्थियों के खाते में आवास की प्रथम किस्त वन क्लिक में उनके खाते में जमा कराया गया।
ब्लॉक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वर्ष 2024-25 के आवंटित लक्ष्य के अनुसार,विकास खंड के विभिन्न गांवों में आए आवास के लाभार्थियों को आवासों की स्वीकृति और प्रथम किश्त उनके खातों में हस्तांतरित की गई तथा इस योजना से अबकी बार वांछित रहा है तो फिर से सर्वे होगा और उसे योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी विजय सिंह, राधेश्याम दीक्षित, मनोज गोविन्द राव लल्लन बाबू, प्रदीप जायसवाल, सभासद आलोक गुप्ता,प्रधान आनंद दिक्षित ,राजेश राव रामेश्वर चौहान, रामदेव प्रसाद, सतीश मौर्य अब्दुल शहजादे, राधेश्याम यादव, विनोद यादव,ग्राम विकास अधिकारी सुनीता देवी, अभिषेक सिंह, जियाउर रहमान मिर्जा राशिद, अरविंद दिवाकर, प्रमोद कुमार, संचालन में तू अंसारी ने किया।जयप्रकाश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।