जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला में आज दिन रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन रामकोला के ब्लाक अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में उनके फर्नीचर की दुकान बलुआ चौराहे पर तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण पञकार एसोसिएशन जनपद कुशीनगर के द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन 29 सितम्बर को जिला नेतृत्व द्वारा नगर पंचायत मथौली में होना सुनिश्चित है। आज उसी पत्रकार समारोह की बैठक की सफलता एवं रामकोला ब्लाक के ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों एवं पदाधिकारियों की बैठक में उपस्थित एवं सहभागिता को लेकर तैयारी बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में ग्रापए के वरिष्ठ सदस्य राजीव कुमार सिंह छोटे बाबू द्वारा कहा गया कि चूंकि यह बैठक रामकोला ब्लाक के सटे ब्लाक मोतीचक के अन्तर्गत नगर पंचायत मथौली में हो रहा है इसलिए हमलोगों को भी समारोह को सफल बनाने हेतु बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर समारोह को सफल बनाना है।इस तैयारी बैठक में जितेन्द्र कुमार पाण्डेय, राजीव कुमार सिंह, योगेश गोविन्द राव उर्फ विक्की, द्विग्विजय नाथ वर्मा, प्रमोद कुमार सिंह, ओमप्रकाश यादव एवं ब्लाक अध्यक्ष रामकोला राजीव कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।