कुशल जैन तहसील पत्रकार गोहद, मालनपुर जिला भिंड
मालनपुर-अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मालनपुर ब्रह्माकुमारी आश्रम में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आसपास के मजदूर, मिस्त्री पधारे जिनका बड़े ही प्यार से, भावपूर्ण होकर ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन और आश्रम के भाई बहनों ने स्वागत भी किया और साथ ही साथ सम्मान भी किया l श्रमिक भाइयों के सम्मान में रिटायर इंजीनियर टीडी वर्मा जी ने कहा हमें अपने कार्य के द्वारा सभी को सुख देना चाहिए कभी भी मन में हीन भावना ना आए l सदा ही सुख देते हुए, शुभकामना रखते हुए, अपने कार्य को करते रहें l
इसी क्रम में एडवोकेट कैलाश मनी प्रसाद जी ने बताया मजदूर दिवस मानना 1 मई 1923 चेन्नई से शुरू हुआ था और तब से भारत देश ही नहीं पूरे विश्व में यह दिन मनाया जाता है l जिसके अंतर्गत जो भी श्रमिक, किसान और मजदूर होते हैं उनका संस्थाओं के द्वारा सम्मान किया जाता है और उनको अवकाश देकर यह दिवस मनाया जाता है l जिससे श्रमिकों का उत्साह वर्धन होता रहे l ब्रह्माकुमार विवेक भाई ने बहुत सुंदर कहानी सुना कर एक अच्छी सोच पर अपने विचार विमर्श रखें कि हम अपनी सोच के द्वारा कर्मों में खुशी भी प्राप्त कर सकते हैं और कर्म को हम जब मजबूरी से करते हैं तो दुख की प्राप्ति होती है इसीलिए सदा अच्छी सोच के साथ अपने कर्मों को करें l
संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने आए हुए सभी मजदूर भाइयों को परमात्मा का ध्यान का अभ्यास कराया और आग्रह किया की प्रतिदिन कुछ समय परमात्मा का ध्यान अवश्य करें l जिससे मन की शांति प्राप्त होती है तथा यह भी निवेदन किया कि अपने जीवन को व्यसन मुक्त बनाएं, तनाव मुक्त बनाएं और अपने परिवार को खुशहाल बनाएं l लड़का लड़की दोनों को समान देखकर उनको पढ़ाया और आगे बढ़ाएं l मजदूर भाइयों में से ही एक मजदूर राम भजन भाई ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा ऐसा सम्मान बहुत ही कम होता है।
आज ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा जो उनका सम्मान किया जा रहा है हम सभी तहे दिल से उनका धन्यवाद करते हैं और आगे भी ऐसे कार्यक्रम रखे जाएं l उसमें हम और भी लोगों को अवश्य लेकर आएंगे, जिससे उनको भी खुशी की प्राप्ति होगी l कार्यक्रम के अंत में सभी को ईश्वरीय उपहार देकर सभी का सम्मान किया गया और ब्रह्मा भोजन भी कराया गया l
कार्यक्रम में संस्थान के ब्रह्मा कुमार महेश भाई, नारायण दादा, जानकी बहन, पूजा बहन, सृष्टि बहन, खुशबू बहन और भी कई भाई बहन उपस्थित थे l