मूलचन्द मेधोनिया सहसंपादक कबीर मिशन समाचार पत्र भोपाल मोबाइल 8878054839
भोपाल ।हमारे देश की आजादी में हजारों क्रांतिकारी, शूरवीर और महापुरुषों ने शहादत दी है। तभी हमें स्वतंत्रता मिली है। सन 19 42 में महात्मा गांधी के आवाहन पर देश भर में आजादी का आन्दोलन चल रहा था। हर वर्ग के लोगों ने गांधीजी के नेतृत्व में आन्दोलन में संघर्ष करने लगे थे। जिला नरसिंहपुर के गाडरवारा तहसील अन्तर्गत चीचली नगर है। जहां पर गोंड राजा के सेवादार अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी का परिवार सेवारत था। जिन्होंने सम्पूर्ण राजमहल की सुरक्षा में काम कर महल पर आंच नहीं आने दी।
अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी के उत्तराधिकारी स्व श्री गरीबदास मेधोनिया जी की छटवीं पुण्य तिथि पर मध्यप्रदेश के श्रमिक नेता और शहीद सुपौत्र मूलचन्द मेधोनिया ने अपने परिवार के साथ पुण्य तिथि मनाते हुए संकल्प लिया है कि पूज्यनीय पिताजी का सपना था कि वीर मनीराम अहिरवार जी को राष्ट्रीय शहीद का सम्मान प्राप्त हो क्योंकि उन्होंने न सिर्फ सामाजिक भलाई के काम के साथ देश की आजादी में अंग्रेजी सेना से को लोहे के चना चबाने को मजबूर कर लहू-लुहान कर गांव से खदेड़ दिया था ।उनकी बहादुरी और युद्ध कला से भयभीत होकर विदेशी सेना भाग जाना ही उचित समझा। ऐसे महान विभूति अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी को जिला नरसिंहपुर के शहीदी दस्तावेज में शामिल नहीं किया है। जबकि उन्होंने ही वीर मंशाराम जसाटी की शहादत होने पर युद्ध का अकेले ही मोर्चा संभाला। एक तरफ से गोलीबारी तो वीर मनीराम अहिरवार जी हर गोली का सामना कर पत्थरों से जबाव दे रहे थे। जितनी भी फायरिंग हुई वह वीर मनीराम अहिरवार जी के सीने पर लक्ष्य करके चलीं। जिन पर चलीं गोली में से एक गोली वीरांगना गौरादेवी जी के सीने में लगीं और वह घटना स्थल पर ही शहीद हुई।
मूलचन्द मेधोनिया ने भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार से मांग की है कि चीचली में अंग्रेजी सेना के आन्दोलन की इतिहास सम्बन्धित शीघ्र जांच करा ली जाये। अनुसूचित जाति के साथ अभी तक सरकार एवं जनप्रतिनिधियों के द्रारा अन्याय किया है कि अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी को राष्ट्रीय शहीद का सम्मान नहीं दिया गया है। मूलचन्द मेधोनिया ने अपने पिताजी की पुण्य तिथि पर संकल्प लिया है कि वह किसान झुग्गी मजदूर कल्याण समिति मध्यप्रदेश (रजि.) के तत्वावधान में अनुसूचित जाति के अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार “सम्मान यात्रा” एवं राज्य स्तरीय जनसमर्थन यात्रा का आज से शुभारंभ कर दिया है। दिनांक 9 अप्रैल 2022 से जिला नरसिंहपुर में यात्रा चलेगी। जो कि वीर मनीराम अहिरवार जी की जन्म भूमि है, वहां से प्रारंभ होकर मध्यप्रदेश के सभी 52 जिलों में जायेगी। उक्त यात्रा में किसान, मजदूर और हर वर्ग के प्रतिनिधि यात्रा में शामिल होंगे। समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री बलवान सिंह कुशवाहा जी प्रदेश अध्यक्ष भी यात्रा की अगुवाई में प्रमुख रूप से रहेगें।
अनुसूचित जाति समाज के सभी सामाजिक नागरिकों से अपील की है कि सम्मान यात्रा का अधिक से अधिक संख्या में जनसमर्थन प्रदान करे। ताकि अनुसूचित जाति के एकमात्र शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी को शहीद दर्जा दिलाने में कामयाब हो सके। मूलचन्द मेधोनिया ने प्रदेश भर के सामाजिक भाईयों से यह भी अपील की है कि आजादी का अमृत महोत्सव अभियान कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता आंदोलन के भूले बिसरे शहीदों और सेनानियों का नाम सरकार मांग रही है। अतः जागरूक समाजसेवी एवं सामाजिक संगठनों के सम्मानित पदाधिकारीगण तहसील और कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देकर वीर शहीद मनीराम अहिरवार जी का नाम जोड़ने और सम्मान देने की भी मांग सम्बन्धित ज्ञापन देकर सहयोग प्रदान करे।