शिवनारायण उर्फ शिवम् बामनिया कबीर मीशन समाचार सेत्रीय संवाददाता तालोद 9589303139
लाड़ली बहना योजना में फार्म भरने के लिए सक्रिय हुएं जनप्रतिनिधि केपो में पहुंचकर लोगों को कर रहे हैं जागरूक।
आज फिर ग्राम पंचायत पाटन में फार्म जमा करने का बहुत उत्साह , दिखा सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभी कर्मचारी दोनों कम्पूटर मास्टर नारायण पाटीदार अमरीश तलेरा ने भरपूर, सहयोग किया प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारंभ की है। महिला योजना का लाभ लेने के लिए सक्रिय हुईं मुख्यमंत्री जी श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई गई।
योजना के तहत आज लाडली बहना योजना का फार्म जमा किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी आलोट जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 13 से जनप्रतिनिधि सदस्य नारायण सिंह परिहार लाड़ली बहना योजना के बारे में महिलाओं को जागरूक कर रहे हैं एवं योजना का लाभ दिला रऐ है। अतः सभी से आग्रह कर रहे हैं इस योजना में महिला जो पात्रता में आतीं हैं अधिक से अधिक लाभ लेवे अतः लाभ दिलाएं क्षेत्र की जनता से निवेदन किया।