महंत बृजमोहन दास ने कहा प्रेम बन्धुत्व, समाज व राष्ट्र निर्माण, वसुधैव कुटुंकम का संदेश देता है।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के साखोपार में 17 दिसंबर को दंगल, कवि गोष्ठी, भजन संगीत, चिकित्सा शिविर, कृषि प्रदर्शनी, मेला का हुआ आयोजन
साखोपार में स्व0 नवल किशोर सिंह की 32 वीं पुण्यतिथी के अवसर पर साखोपार में आयोजित नवल स्मृति समारोह में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर चिकित्सा शिविर, प्रदर्शनी, कवि गोष्ठी, मेला का आयोजन किया गया। विराट कुश्ती दंगलमें पहलवानों ने अपने कौशल का परिचय दिया।
,
रविवार को आयोजित स्मृति समारोह को मुख्य अतिथि महन्थ बृजमोहन दास ने कहा कि खेल प्रतियोगिता हमें प्रेम बन्धुत्व, समाज व राष्ट्र निर्माण, वसुधैव कुटुंकम का संदेश देता है। जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल ने कहा कि सशक्त भारत बनाने के लिए यंग इंडिया कदम आगे बढ़ा चुका है।
हमारे पहलवानो ने दुनिया में देश का नाम रोशन किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा कि
भारतीय संस्कृति में पुरानी खेल विधा कुश्ती है। अतिथियों ने आयोजन के लिए नवल किशोर सिंह सेवा संस्थान के अध्यक्ष व एबीपीएसएस प्रदेश अजय प्रताप नारायण सिंह व परिवार की सराहना की। अतिथियों सहित स्व सिंह के परिजन अध्यक्ष श्रम पंजीयन अंशदान एवम नवीनीकरण समिति व बीओसीडब्ल्यू बोर्ड मेम्बर अभय प्रताप नारायण सिंह, पीयूष प्रताप नारायण सिंह, शैलेश प्रताप नारायण सिंह, अधिवक्ता कुशल प्रताप नारायण सिंह, अजय प्रताप नरायण सिंह, सत्यम प्रताप, शिवम सिंह, सुंदरम सिंह, भुवनेश, सुरजदेव,आदि सहित तमाम लोगों व अतिथियों ने स्व0 नवल किशोर सिंह व स्व विजय प्रताप नारायण सिंह के समाधि पर पुष्पार्चन किया। म्यांमार मन्दिर के महन्थ भदंत ज्ञानेश्वर व भिक्षुओं ने धम्म वन्दना की। आयोजकों ने अतिथियों का माल्यार्पण स्वागत किया और कलाकारों, अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कुश्ती दंगल के शुभारम्भ के पहले अखाड़े पर हनुमान जी का पूजन अर्चन कर किया गया। कुश्ती का शुभारम्भ महन्थ बगही कुटी विश्वम्भर दास, महन्थ बृजमोहन दास, पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा जयप्रकाश शाही, पूर्व ब्लाक प्रमुख विक्रमा यादव, नगरपालिका अध्यक्ष पडरौना विनय कुमार जायसवाल, शेषनाथ यादव, दुर्गेश प्रताप सिंह, मोहन चौहान, तेलंगाना के जिये रामा, डा0 अजय शाही, पहलवान यशपाल, मनोनीत सभासद नीरज कुमार सिंह बिट्टू व ग्राम प्रधान गण व पत्रकार गण ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। सबसे शानदार कुश्ती संदीप खजनी व इंडियन आर्मी हरियाणा के सोनू की बराबर रही। इसी क्रम में जाहिद पडरौना ने अंश प्रेमनगर, सागर स्टेडियम ने राज प्रेमनगर, अंकित पडरौना ने साहिल स्टेडियम, रोशन गोरखपुर ने विकास चौरी चौरा, गोलु गोरखपुर ने सिंटू व्यायाम शाला, अमर कुशीनगर ने मुलायम स्टेडियम, बिट्टू ने सिद्धार्थ, मनीष देवरिया ने बीर बहादुर पडरौना, गभीर देवरिया ने मुकेश पडरौना को हराया। रेफरी अजेंद्र सिंह पटेल व बजरंगी यादव व कोच कुश्ती प्रशिक्षक पंकज सिंह की देखरेख 30 जोड़ी कुश्ती हुई। महिला पहलवानों ने भी कुश्ती के जोड़ आजमाए।
,इस अवसर पर भजन कीर्तन हुआ। बिहार से आईं गायिका सोनम शर्मा – सपना शर्मा व टीम ने गीत संगीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कवि गोष्टी आयोजित हुई। जिसमें कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।चिकित्सा कैम्प में डा0 संजय कुमार सिंह, डा0 अजय शाही, डा0 अनामिका, डा0 वसीम अंसारी स्टाफ राम सिंह, पवन शर्मा, वन्दना पाण्डेय, शोभा भारती ने मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवा दी। कार्यक्रम संचालन संतोष संगम जबकि कुश्ती का पवन उपाध्याय, बजरंगी ने किया। अभय सिंह व अजय सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर, अखिलेश सिंह, किशोर यादव, जितेंद्र पाल, जेडीयू नेता दया शंकर सिंह, कृष्णनंद पाण्डेय, नीतीश सिंह शुभम, गोबर्द्धन गोंड, मनोज सिंह, बाबा बृजमोहन दास, पूर्व प्रधान राहुल गोविन्द राव, ज्ञानवर्धन गोविन्दराव, बृजेश गोविन्द राव मलिक बाबू, कनिष्क गोविन्द राव, रवि शंकर सिंह, सहित हजारों लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे। और इस अवसर पर सहभोज में प्रसाद को चखा।