बुरहानपुर : बुधवार, दिसम्बर 20, 2023
मध्यप्रदेष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्रीमती आषिता श्रीवास्तव के निर्देषानुसार मंलगवार को नेहरू मोन्टेषरी विद्यालय एवं षासकीय विद्यालय षनवारा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता षिविर आयोजित किया गया। षिविर में जिला न्यायाधीष/सचिव श्री आषुतोष षुक्ल ने विद्यार्थीगणों को नालसा एवं सालसा योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने निःषुल्क विधिक सहायता, बच्चों से मैत्रीपूर्ण संबंध योजना 2015, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार एवं कर्त्तव्य, षिक्षा का अधिकार, पर्यावरण के प्रति जागरूकता आदि विषयों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीष/सचिव श्री शुक्ल ने उद्बोधन देते हुये बच्चों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली एवं प्राधिकरण के उद्देष्य ‘‘न्याय सब के लिए’’ की अवधारणा के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि, संविधान में सभी को न्याय पाने के समान अवसर उपलब्ध है, कोई भी व्यक्ति आर्थिक अक्षमता के कारण न्याय पाने से वंचित न रह जाये यही प्राधिकरण का उद्देष्य है।