मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
देवरिया में उप जिलाधिकारी सदर विपिन कुमार द्विवेदी ने बताया है कि जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देश पर लेखपाल मानवेंद्र
प्रताप सिंह को पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं जाति प्रमाण पत्र सत्यापन में अकारण विलंब करने पर निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन की अवधि में लेखपाल मानवेन्द्र प्रताप सिंह कार्यालय रजिस्ट्रार कानूनगो देवरिया सदर से सम्बद्ध रहेंगे।उप जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील स्तर से केंद्रीय सेवाओं एवं राज्य सेवाओं
में नौकरी हेतु अलग-अलग जाति प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं। यदि राज्य सेवा के लिए एक बार प्रमाण पत्र बन गया है तो उसका सत्यापन पोर्टल के माध्यम से
करके केंद्रीय सेवा हेतु जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। किंतु, एक प्रकरण में लेखपाल मानवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा 16 जनवरी के जाति प्रमाण पत्र के आवेदन को पोर्टल से सत्यापन करने के स्थान पर अकारण लंबित रखा गया, जिसमें उत्तरदायित्व तय करते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर उक्त कार्रवाई की गई है।