राजगढ 24 दिसम्बर, 2024 ‘’मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान” के तहत प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज मे लर्निंग
लायसेंस का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में 40 छात्र-छात्राओं के लायसेंस बनाये गए तथा 17 छात्र-छात्राओं को मौके पर परिवहन विभाग की टीम द्वारा लाईसेंस वितरित किए गए। साथ ही ऑनलाईन के माध्यम से किस प्रकार लायसेंस बनाये जाएंगे, इसकी जानकारी भी कॉलेज के स्मार्ट क्लास में दी गई।जिला परिवहन अधिकारी ने समस्त छात्र एवं छात्राओं से
अपेक्षा की है कि शिविर मे 18 वर्ष से ऊपर छात्र एवं छात्राऐं अधिक से अधिक उपस्थित होकर लर्निंग लायसेंस बनवायें। लर्निंग लायसेंस के लिये आधार कार्ड के साथ-साथ समग्र आईडी आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें। इसके साथ ही जो मोबाईल नम्बर आधार से लिंक है, ओ.टी.पी के लिये वह मोबाईल भी साथ मे रखें ताकि आपके लायसेंस सुगमता पूर्वक बनाये जा सके। शासन की नीति अनुसार छात्राओं के लायसेंस के लिये कोई
शुल्क देय नही होगा तथा छात्र आवेदकों को निर्धारित शुल्क आनलाईन के माध्यम से जमा करना होगा। इस दौरान परिवहन लायसेंस शाखा प्रभारी श्री छोटेलाल जाटव एवं कम्प्यूटर शाखा प्रभारी श्री नितिन वर्मा तकनीकी टीम के साथ उपस्थित रहे तथा कॉलेज की और से प्राचार्य डॉ. खरे एवं प्रोफेसर डॉ. शैलेन्द्र उपस्थित रहे।