श्याम भक्तों ने केक काटकर खाटू श्याम का मनाया जन्मोत्सव
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर – रामकोला में हर वर्ष की भांति बाबा श्याम मंदिर के परिसर में श्री खाटू श्याम बाबा के जन्मदिन पर श्याम भक्तो द्वारा मंगलवार की देर रात बड़े ही धूम धाम के साथ खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन मनाया गया।
अयोध्या की सुप्रसिद्ध भजन गायिका बंकू सिस्टर्स ने भजनों के साथ केक काटकर बाबा का जन्मदिन मनाया तो वही उत्साही भक्तो ने एक दूसरे के साथ खूब धमाल किया । दो दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम का बुधवार को प्रसाद ग्रहण के साथ संम्पन् हो गया।
विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी श्री श्याम मंडल समिति के द्वारा यहाँ के श्याम मंदिर में दो दिवसीय श्याम जन्मोत्सव का आयोजन किया जाता है। बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर श्याम भक्तो ने केक काटा और धमाल किया।
दो दिन चलने वाले कार्यक्रम में मंगलवार को कार्तिक मास के देव उठानी एकादशी के दिन श्री खाटू श्याम बाबा के जन्मदिन पर भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
श्याम मंडल द्वारा श्याम बाबा के जन्मदिन पर एक सुंदर एवं भव्य दरबार भी सजाया गया श्याम भजन गायक द्वारा एक से बढ़कर एक सुंदर सुंदर भजन प्रस्तुत किये गये। बाबा के भक्तों ने शाम को सवा मनी प्रसाद चढ़ाया तो बुधवार को प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष
श्रवण छपाड़िया, सुनीता छपड़िया, अजय केडिया, अमित तुलस्यान,मनीष तुलस्यान, श्यामलाल अग्रवाल, पवन चौधरी, सन्तोष केडिया, शंभु केडिया, संजय केडिया,सोनी केडिया, सीमा केडिया, चंदन केडिया, निकिता केडिया, विशाल केडिया, अंजनी चौधरी, धीरज केडिया, ममता केडिया
संगीता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, मंजू देवी, रेनू तुलस्यान, सरोज गर्ग, अर्चना अग्रवाल, मनोज तुलस्यान, उमा तुलस्यान, अनुज अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, शिवम् केडिया, मनीष तुलस्यान, चेतन तुलस्यान, दीपक छापड़िया, विमल खेतान, निर्मल खेतान, पिंकी खेतान, रौनक अग्रवाल, आकाश केडिया, अपूर्वा केडिया, सहित सैकड़ों श्रद्धालु लोग उपस्थित रहे।