कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।
सिहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट 9691163969।
सीहोर : रोजगार दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय रोजगा दिवस कार्यक्रम जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के 10349 हितग्राहियों को 26 करोड़ 29 लाख 40 हजार रुपए की राशि का ऋण वितरित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री जीवन सिंह मण्डलोई एवं जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी ने हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए।
रोजगार मेले में 10349 हितग्राहियों को लाभान्वित कर 26 करोड़ 29 लाख 40 हजार रुपये के ऋण प्रकरण स्वीकृत किये गये है। इसमे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 3616 हितग्राहियों को लाभान्वित कर 6 करोड़ के ऋण प्रकरण स्वीकृत किये गये है। इसी प्रकार सीएम स्ट्रीट वेण्डर NRLM में 2 हितग्राहियों को 20 हजार के प्रकरण स्वीकृत किये गये। एनआरएलएम समूह में 3143 हितग्राहियों को 9 करोड़ 13 लाख 78 हज़ार रुपये के ऋण प्रकरण स्वीकृत किये गये। साथ ही पीएम स्वनिधि (10000) योजना में 1140 हितग्राहियों को एक करोड़ 14 लाख रूपए, पीएम स्वनिधि (20000) योजना में 802 हितग्राहियों को एक करोड़ 60 लाख 40 हजार रूपए तथा पीएम स्वनिधि (50000) योजना में 1194 हितग्राहियों को 97 लाख रूपए के ऋण प्रकरण स्वीकृत किये गये।
इसी प्रकार एनयूएलएम व्यक्तिगत 15 हितग्राहियों को 20 लाख के ऋण प्रकरण स्वीकृत किये गये। एनयूएलएम (समूह) में 21 हितग्राहियों को 50 लाख के ऋण प्रकरण स्वीकृत किये गये तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम-KVIB में 31 हितग्राहियों को 93 लाख 83 हजार के ऋण प्रकरण स्वीकृत किये गये। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम-DIC में 19 हितग्राहियों को 82 लाख के ऋण प्रकरण स्वीकृत किये गये। मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना-DIC में 27 हितग्राहियों को 2 करोड़ 35 लाख 35 हजार के ऋण प्रकरण स्वीकृत किये गये। जनजातीय कार्य विभाग के 24 हितग्राहियों को 25 लाख 33 हजार रूपए तथा पिछड़़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के एक हितग्राही को 5 लाख रूपए ऋण, पशुपालन विभाग-KCCAH के तहत 314 हितग्राहियों को दो करोड़ 32 लाख रूपए के ऋण प्रकरण स्वीकृत किये गये है।