रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर
रामकोला कुशीनगर – स्थानीय थाना क्षेत्र के रगडगंज पुलिस चौकी पर सोमवार की शाम को तैनात एक सिपाही ने बाजार के ही शम्भू मद्धेशिया को पकड़ कर पटक दिया और पिटाई कर दी। युवक के पिटाई का वीडियो वायरल हुआ कि क्षेत्र के छोटे बड़े दुकानदार व ग्रामीण चौकी पर पहुंच आरोपी पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गए। मंगलवार को धरने पर बैठे ग्रामीण व दुकानदारों के समर्थन में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलराम राव भी आरोपी पुलिस के खिलाफ कार्यवाही के मांग करने लगे । सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए ।मौके पर ग्रामीणों ने पुलिस चौकी के सिपाहियों के खिलाफ मुखर ही गए और ठेले कोमचे वालों ने अपनी पीड़ा बयाँ करने लगे।स्थानीय बाजार के दुकानदारों ने मीट, सब्जी व मिठाई ,पनीर की अवैध वसूली का आरोप लगाते दंग रह गए इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह।
उधर वायरल वीडियो व ग्रामीणों के विरोध के सूचना को संज्ञान लेकर धवल जायसवाल एस पी कुशीनगर ने दूरभाष थानाध्यक्ष से जानकारी ली और तत्काल प्रभाव से आरोपी पुलिस को हटाने का निर्देश दिया और आरोप पत्र के आधार पर जांच कर कानूनी कार्यवाही का आश्वाशन देकर धरना समाप्त कराया । धरना के नेतृत्व कर रहे बलराम राव से अपर पलिस अधीक्षक रितेश सिंह ने भी फोन कर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही का भरोसा दिलाया तो मौजूद ग्रामीणों व दुकानदारों ने थानाध्यक्ष को ज्ञापन देकर धरना समाप्त किया । इस मौके पर राहुल सिंह,बच्चेलाल,राहुल गौतम,महेश मधेशिया,आदि मौजूद रहे।