मप्र में विधानसभा चुनाव 2023 में होना है और इसके चलते सभी दल प्रत्याशी को लेकर दिन रात उनके रिपोर्ट कार्ड बनाने में लगे हुए हैं। वहीं भीम आर्मी की राजनैतिक शाखा आजाद समाज पार्टी के 6 प्रत्याशीयों की लिस्ट जारी की गई है।
इससे पहले भाजपा ने 39 सीटों के प्रत्याशीयों की लिस्ट बहुत पहले ही जारी कर दि थी और दुसरे नम्बर पर चंद्रशेखर आजाद ने अपने 6 उम्मीदवार घोषित किए हैं। मप्र में अभी केवल दो ही दलों ने लिस्ट जारी की गई है जिसमें पहले नम्बर पर भारतीय जनता पार्टी ने 39 उम्मीदवार घोषित किए वहीं दूसरे नंबर पर कल आजाद समाज पार्टी ने 6 उम्मीदवार के नाम घोषित किया है।
आपको बता दें कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले ही अपनी राजनैतिक पार्टी बना ली थी और अपने प्रत्याशी खड़े किए थे लेकिन कोई खास असर नहीं रहा था जिसमें खुद चंद्रशेखर आजाद भी उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समाने गोरखपुर से खड़े हुए थे और बहुत कम मतदान हासिल किया था।
अब वे मप्र के विधानसभा चुनाव में भी पहली बार अपनी ताकत आज़माना चाहते हैं। देखना दिलचस्प होगा कि संगठन के तौर पर जिस तरह भीम आर्मी की बड़ी संख्या में लोग जुड़ कर एक सामाजिक ताकत बनाई है क्या वैसे ही उनकी आज़ाद समाज पार्टी से राजनीतिक ताकत बन पायेगी।
ये हैं आजाद समाज पार्टी के छः प्रत्याशी
पहले नम्बर पर विनोद यादव हैं जो इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा 211 से चुनाव मैदान में उतारे हैं। विनोद यादव लम्बे समय से संगठन में काम कर रहे हैं और चंद्रशेखर आजाद के करीब है। दुसरे उम्मीदवार मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा 07 से अनिल सिंह गुर्जर हैं।
तीसरे नम्बर पर अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा 34 से दौलत प्रताप लोधी हैं। चौथे नंबर पर भिंड जिले की अटेर विधानसभा 09 से राधेश्याम बघेल मैदान में उतरे हैं। वहीं पांचवें नम्बर पर विदिशा जिले की शमशाबाद विधानसभा 148 से मार्वन सिंह है।
पार्टी की पहली विधानसभा लिस्ट में छः नम्बर पर भी बहुत अहम उमीदवार खड़े है जो भीम आर्मी के पहले प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं और वर्तमान में भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। बुरहानपुर जिले की बुरहानपुर विधानसभा 180 से दत्तु मेढे पार्टी से चुनाव मैदान में उतारे हैं। दत्तु मेढे लगातार अपने क्षेत्र में समाज में पकड़ बनाए हैं और लम्बे समय से बहुजन समाज में काम कर रहे हैं।