ग्राम – सोदना खेड़ी तह. – शाजापुर ज़िला – शाजापुर में नव भारत फर्टिलाइजर द्वारा बुधवार को जैविक खेती के लिए किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया कंपनी के कृषि अधिकारी अभय गोयल द्वारा किसानों को जैविक खेती के लाभ के बारे में जानकारी दी उन्होनें बताया जिस तरह हम रासायनिक खादों
और दवाइयों का उपयोग लगातार कर रहें हैं उससे हम अपनी जमीन की उपजाऊ शक्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं तथा इनसे बचने के लिए हमे जैविक खादों और गोबर की खाद का उपयोग करना चाहिए किसान गोष्ठी में उपस्थित किसान श्री ज्ञान सिंह जी अर्जुन जी, नरेंद्र सिंह जी, आत्मा राम जी, रामचंद्र जी, ईश्वर सिंह आदि उपस्थित रहें!
More Stories
सिंचाई के लिए किसान किराये से ट्रांसफार्मर ले सकते हैं।
अब सुप्रीम कोर्ट कवर करने वाले पत्रकारों को नहीं होगी LLB डिग्री की जरुरत
मध्यप्रदेश में पत्रकारों के भाव’1 रुपए.50 पैसे.30 पैसे 20 पैसे औऱ 10 पैसे।