ग्राम – साकल तह. – श्यामपुर ज़िला – सीहोर में नव भारत फर्टिलाइजर द्वारा शुक्रवार को जैविक खेती के लिए किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया कंपनी के कृषि अधिकारी वेदप्रकाश पटले द्वारा किसानों को जैविक खेती के लाभ के बारे में जानकारी दी उन्होनें बताया जिस तरह हम रासायनिक खादों और दवाइयों का उपयोग लगातार कर रहें हैं।
उससे हम अपनी जमीन की उपजाऊ शक्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं तथा इनसे बचने के लिए हमे जैविक खादों और गोबर की खाद का उपयोग करना चाहिए किसान गोष्ठी में उपस्थित किसान श्री भीयालाल जी , रामेश्वर जी, अब्दूल सलाम जी, महेंद्र जी, रमेश जी आदि उपस्थित रहें!