ग्राम – निपानिया तह. – हुजुर ज़िला – भोपाल में नव भारत फर्टिलाइजर द्वारा बुधवार को जैविक खेती के लिए किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया कंपनी के कृषि अधिकारी वेदप्रकाश पटले द्वारा किसानों को जैविक खेती के लाभ के बारे में जानकारी दी उन्होनें बताया जिस तरह हम रासायनिक खादों और दवाइयों का उपयोग लगातार कर रहें हैं उससे हम अपनी जमीन की उपजाऊ शक्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं तथा इनसे बचने के लिए हमे जैविक खादों और गोबर की खाद का उपयोग करना चाहिए किसान गोष्ठी में उपस्थित किसान श्री ब्रजेश चंदेरी , लखन लाल, गोवर्धन, जाबरीलाल , संतोष जी आदि उपस्थित रहें!