कांग्रेस की लगभग पहली लिस्ट की सूची हुई जारी, सूची में पटवारी, सज्जन वर्मा, समेत बड़े नाम शामिल
कबीर मिशन समाचार भोपाल। भोपाल से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
मप्र। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दैनिक भास्कर की एक खबर शेयर कर लिस्ट के बारे में बताया है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुक्रवार को दिल्ली में शुरू हो चुकी है।
राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, कमलनाथ सहित कई बड़े नेता इस बैठक में मौजूद हैं, जो 15 अक्टूबर को जारी की जाने वाली उम्मीदवारों की पहली सूची को लेकर चर्चा कर रहे हैं. जिस समय यह बैठक दिल्ली में चल रही है,
ठीक उसी समय कांग्रेस उम्मीदवारों की एक संभावित सूची बहुत तेजी से वायरल हो रही है, जिसे खुद एमपी कांग्रेस ने अपने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जारी किया है.एमपी कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दैनिक भास्कर की एक खबर शेयर की है, जिसमें 120 से अधिक संभावित नामों की एक लिस्ट बताई गई है. दैनिक भास्कर की इस खबर को एमपी कांग्रेस ने अपने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी कर एक तरह से इन नामों के सही होने की ओर इशारा किया है. एमपी कांग्रेस ने इस संभावित सूची का कोई खंडन नहीं किया है।
और उसे जारी कर एक तरह से अपनी सहमति देते हुए दिख रहे है,इस पूरे मामले को लेकर जब मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रभारी केके मिश्रा से बात की तो उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों की कोई भी सूची जारी नहीं की है. कांग्रेस अपनी पहली सूची 15 अक्टूबर को ही जारी करेगी लेकिन जो संभावित नामों की सूची वायरल हो रही है, उसमें से 90 फीसदी नाम सही हैं. लेकिन सही सूची के लिए सभी को 15 अक्टूबर तक का इंतजार करना चाहिए’
आपको बता दें कि कांग्रेस की पहली सूची में ये संभावना है कि 88 मौजूदा विधायक और 15 पूर्व विधायकों को टिकट दिया जा सकता है।
संभावित सूची के ये नाम हो रहे हैं वायरल
आष्टा से कमल सिंह चौहान
श्योपुर से बाबू जंडेल
सबलगढ़ से बैजनाथ कुशवाह
मुरैना से राकेश मावई
लहार से डॉ. गोविंद सिंह
ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार
ग्वालियर दक्षिण से प्रवीण पाठक
भितरवार से लाखन सिंह यादव
भोपाल उत्तर से आरिफ अकील
भाेपाल दक्षिण पश्चिम से पीसी शर्मा
मध्य भोपाल से आरिफ मसूद
इंदौर 1 से संजय शुक्ला
राऊ से जीतू पटवारी
डबरा से सुरेश राजे
सेवढ़ा से घनश्याम सिंह
करैरा से प्रागीलाल जाटव
कोलारस से वीरेंद्र रघुवंशी
पिछोर से केपी सिंह
चाचौड़ा से लक्ष्मण सिंह
राघौगढ़ से जयवर्धन सिंह
चंदेरी से गोपाल सिंह चौहान
देवरी से हर्ष यादव
बंडा से तरबर सिंह लोधी
महाराजपुर से नीरज दीक्षित
छतरपुर से आलोक चतुर्वेदी
गुन्नौर से शिवदयाल बागरी
चित्रकूट से नीलांशु चतुर्वेदी
रैगांव से कल्पना चौधरी
सतना से सिद्धार्थ कुशवाह
सिंहावल से कमलेश्वर पटेल
पुष्पराजगढ़ से फुंदेलाल सिंह मार्काे
बड़वारा से विजय राघवेंद्र सिंह
बरगी से संजय यादव
जबलपुर पूर्व से लखन घनघोरिया
जबलपुर उत्तर से विनय सक्सेना
जबलपुर पश्चिम से तरुण भनोट
शाहपुरा से भूपेंद्र मरावी
डिंडोरी से ओमकार सिंह मरकाम
बिछिया से नारायण सिंह पट्टा
निवास से डॉ. अशोक मर्सकोले
बैहर से संजय उईके
लांजी से हिना कांवरे
बरघाट से अर्जुन सिंह
लखनादौन से योगेंद्र सिंह बाबा
गोटेगांव से एनपी प्रजापति
तेंदुखेड़ा से संजय शर्मा
गाडरवाड़ा से सुनीता पटेल
जुन्नारेदव से सुनील उइके
चौरई से चौधरी सुजीत मेर सिंह
सौसर से विजयनाथ चौरे
छिंदवाड़ा से कमलनाथ
परासिया से सोहनलाल वाल्मीकी
पांर्ढुना से निलेश उइके
मुलताई से सुखदेव पांसे
बैतूल से निलय डागा
भैंसदेही से धरमू सिंह सिरसाम
उदयपुरा से देवेंद्र सिंह पटेल
विदिशा से शंशाक श्रीकृष्ण भार्गव
ब्यावरा से रामचंद्र दांगी
राजगढ़ से बापू सिंह तंवर
खिलचीपुर से प्रियवृत सिंह
आगर से विपिन वानखेड़े
शाजापुर से हुकुम सिंह कराड़ा
कालापीपल से कुणाल चौधरी
सोनकच्छ से सज्जन सिंह वर्मा
बुरहानपुर से सुरेंद्र नवल सिंह शेरा
भीकमगांव से झूमा सोलंकी
महेश्वर से डॉ.विजयलक्ष्मी साधौ
कसरावद से सचिन यादव
खरगोन से रवि जोशी
भगवानपुरा से केदार डाबर
सेंधवा से ग्यारसीलाल रावत
राजपुर से बाला बच्चन
पानसेमल से चंद्रभागा किराड़े
अलीराजपुर से मुकेश पटेल
थांदला से वीर सिंह भूरिया
पेटलावद से वाल सिंह मेड़ा
सरदारपुर से प्रताप ग्रेवाल
गंधवानी से उमंग सिंघार
कुक्षी से सुरेंद्र सिंह हनी बघेल
मनावर से डॉ. हीरालाल अलावा
धरमपुर से पांचीलाल मेढ़ा
देपालपुर से विशाल पटेल
नागदा-खाचरौद से दिलीप सिंह गुर्जर
तराना से महेश परमार
घटि्टया से रामलाल मालवीय
सैलाना से हर्षविजय गेहलोत
आलोट से मनोज चावला
घोड़ाडोंगरी से ब्रह्मा भलावी
सेमरिय से लालमणि पांडे
विजयपुर से रामनिवास रावत
चुरहट से अजय सिंह
गरोठ से सुभाष सोजतिया
मनासा से नरेंद्र नाहटा
अटेर से हेमंत कटारे
पाटन से नीलेश अवस्थी
बहोरीबंद से सौरभ सिंह
मुड़वारा से निशिथ पटेल
नरसिंहगढ़ से गिरीश भंडारी
पवई से मुकेश नायक
मांधाता से राजनारायण सिंह पूर्णी
केवलारी से रजनीश सिंह
खरगापुर से चंदारानी गौर
खुरई से अरुणोदय चौबे
टीकमगढ़ से यादवेंद्र सिंह
मऊगंज से सुखेंद्र सिंह बना
हाटपिपल्या से राजू बघेल
खातेगांव से दीपक जोशी
पंधाना से रूपाली बारे
नेपानगर से गेंदू बाई
खंडवा से कुंदन मालवीय
मंदसौर से विपिन जैन
नीमच से भानू सिंह
जावद से समंदर पटेल
राजनगर से निधि चतुर्वेदी
जबलपुर कैंट से जगत बहादुर सिंह
रीवा से अजय मिश्रा उर्फ बाबा
गुढ़ से कपिलद्धवज सिंह
पथरिया से लक्ष्मण दांगी
दमोह से मनु मिश्रा
जबेरा से प्रताप सिंह लोधी
हटा से भगवानदास चौधरी
इछावर शैलेंद्र पटेल
बुधनी से मेघा परमार
टिमरनी से अभिजीत शाह
नरसिंहपुर से लाखन पटेल
शुजालपुर से रामवीर सिंह सिकरवार।