महादेव सट्टा एप का मालिक सौरभ चंद्राकर दुबई से गिरफ्तार। सौरभ चंद्राकर को गिरफ्तार कर UAE पुलिस की हिरासत में भेजा। ग्वालियर एवं दतिया के सफेदपोशों के अब खुल सकते है। काले धंधों के खुफिया राज। विदेश में गिरफ्तार हुए सौरभ चंद्राकर को भारत लाने की शुरु हुई तैयारी। हफ्ते भर में सौरभ चंद्राकर को लाया जाएगा भारत। सौरभ चंद्राकर ने अपनी शादी में कई बड़े बॉलीवुड सितारों से कराया था डांस, शादी पर खर्च किये थे 200 करोड़ रुपए।
महादेव सट्टा एप का मालिक सौरभ चंद्राकर दुबई से गिरफ्तार।

You Might Also Like
Shubham bhilala