कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर आष्टा से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
आष्टा । शहर से लगातार दूसरी बार क्षेत्र में अच्छी बारिश और जनकल्याण की मंगल कामना और खुशहाली को लेकर महाकाल सेवा संकल्प पदयात्रा सोमवार को जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर से कोठरी की ओर रवाना हुई। इस मौके पर अनेक स्थानों पर पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत और सम्मान किया गया। मंगलवार को यात्रा सीहोर जिले के आष्टा से आरंभ होगी।
लगातार दूसरी साल पदयात्रा का आयोजन युवा समाजसेवी आशीष गेहलोत, करणी सेना परिवार के जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर सहित अन्य के द्वारा किया जाता है। रविवार को आयोजित होने वाली पदयात्रा शहर से करीब 15 किलोमीटर के पश्चात जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर थी, इस मौके पर देर रात्रि तक श्रद्धालुओं के साथ जागरण और भजन आदि का आयोजन किया। इस मौके पर विठलेश सेवा समिति के तत्वाधान में पदयात्रा समिति का स्वागत किया गया था, इसके पश्चात कोठरी के लिए सोमवार को रवाना हो गई थी।पदयात्रा का आयोजन युवा समाजसेवी आशीष गेहलोत, करणी सेना के जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर सहित अन्य के द्वारा की गई।
सात दिवसीय पदयात्रा का उद्देश्य जनकल्याण की भावना, क्षेत्र में समृद्धि, खुशहाली रहे और अच्छी बारिश के अलावा नवीन फसल की अच्छी कामना को लेकर की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री गेहलोत ने बताया कि जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर और प्रसिद्ध गणेश मंदिर देश के श्रद्धालुओं में प्रसिद्ध है, इसलिए इन मंदिरों से पदयात्रा का श्रीगणेश किया गया है। विशेष पूजा अर्चना और अभिषेक के साथ यात्रा करीब 160 किलोमीटर पदयात्रा करेगी। यात्रा में आधा दर्जन से अधिक हरीश आर्य, नितिन, अनुराग, अमृत लाल आदि श्रद्धालु शामिल थे।