मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिला अंतर्गत ग्राम लोनी में सोमा महाराज नासिक नामक द्वारा गांव में भिक्षा मांगने आया था।
अपनी मधुर आवाज में भक्ति गीत गाकर अपना कर्तव्य निभा रहा था जैसे ही भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़ेजी के घर डॉ बाबा साहब अंबेडकर जी का फोटो देखकर जय भीम बोलकर बाबा साहब पर मराठी गाना भजन रूपी स्वर में गाने लगा मैं आवाज सुनकर बाहर आया उन्हें आग्रह करके अंदर बुलाया वह बाहार हि बैठना पसंद किया मेरे परिवार के साथ में घर पर आए मेहमानों ने आसपास के घरों ने गाना सुनकर बिना मांगे बहुत कुछ दे दिया।
चाय नाश्ता के साथ-साथ सम्मान भी किया गया था. वह बाबा साहब के 2 से 3 गाने गाकर गांव वालों का दिल जीत लिया. मैं जितना महाकाल को मानता हूं. उतना ही भारतीय संविधान को मानता हूं क्योंकि सारे अधिकार डॉ बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा हम सबको दिए गए हैं, हम उनके ऋणी है .
दत्तू मेढ़े ने अपील की यदि भारतीय संविधान को स्कूलों में पढ़या जाय तो जिससे सबको अपने मूलभूत अधिकार मालूम होगे.