कुशल जैन संवाददाता मालनपुर
मालनपुर/ मालनपुर नगर में महर्षि वाल्मीकि जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाई गई नगर परिषद हाल मे कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं महर्षि वाल्मीकि जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प चढ़ाए और उन्हें नमन किया कार्यक्रम में डबरा से चल कर आए सुनील खरे वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने बाल्मीकि जी के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि हम सभी लोगों को बाल्मीकि जी के बताए रास्ते पर चलकर अपने बच्चों को शिक्षित बनाना है हमारे बच्चे पढ़ कर ऊंचे ऊंचे पदों पर पहुंचेंगे तभी महर्षि बाल्मीकि जी का सपना साकार होगा।
उन्होंने कहा कि आज आप सभी बाल्मीकि जी की शपथ लें कि हम आज से शराब एवं नशीली चीजों का सेवन नहीं करेंगे कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने शपथ लेते हुए कहा कि आज हम शपथ लेते हैं कि नशीली चीजों का सेवन नहीं करेंगे कार्यक्रम में आए अन्य वक्ताओं ने भी वाल्मीकि जी के जीवन पर प्रकाश डाला इस अवसर पर नवाब सिंह जाटव मंडल अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा एवं पूर्व जनपद सदस्य, कल्याण वाल्मिक ठेकेदार, भीमसेन जाटव, जितेंद्र जाटव, सचिन शर्मा ,कुशल जैन ,बृजेंद्र बंसल, राजू बाल्मिक ,आनंद वाल्मिक इत्यादि लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।