थाना भगुवापुरा पुलिस ने कट्टा एवं कारतूस सहित युबक को पकडा। युवक के कब्जे से एक 315 वोर का कट्टा, जिन्दा राउण्ड बरामद किया।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा दिये गये निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार
शिवहरे एवं एसडीओपी महोदय अखिलेश पुरी गोस्वामी अनुभाग सेवढा के कुशल मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी भगुवापुरा शाकिर अली खान एवं थाना पुलिस द्वारा 315 बोर के कट्टा एवं कारतूस सहित एक युवक को पकड़ा । कार्यवाहीदिनांक 23/01/25 को सोशल मीडिया
इंस्टाग्राम पर आरोपी द्वारा लगाई गई स्टोरी पर फोटो मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई थी जिसकी तस्दीक हेतु संदेही युवक आरोपी शिवदत्त उर्फ शिवम बघेल पुत्र प्रेमनारायण बघेल उम्र 21 साल निवासी ग्राम रामपुरा खुर्द थाना भगुवापुरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो
उसके द्वारा छुपाकर रखे गए स्थान मलियापुरा रोड के पास राकेश यादव के दुकान के पीछे रामपुर खुर्द में कोने में ईंटों के टुकड़े के नीचे से एक 315 बोर का कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।आरोपी से कट्टा रखने के सम्बंध मे वैध लायसेंन्स मांगा तो अपने पास नही होना वताया ।
मौके पर कट्टा एवं कारतूस को जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य जुर्म धारा 25(1)ए आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से
आरोपी के विरुध्द धारा 25(1)ए आर्म्स एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में –थाना प्रभारी उनि शाकिर अली खान, शैलेंद्र सिंह कौरव, सुरेश कुशवाह, प्रमोद गोयल, हनुमान सेंगर, संतोष जाटव की सराहनीय भूमिका रही।
यह भी पढ़ें – CISF Constable Driver Recruitment 2025: CISF कांस्टेबल ड्राइवर नई भर्ती Best Job जानिये रिक्तियां, आवेदन तिथि
यह भी पढ़ें – SCI Law Clerk Recruitment 2025: सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट भर्ती,अंतिम तिथि 07/02/2025 ऐसे करें आवेदन Best Job