दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
जिला स्वास्थ्य विभाग में हुई बड़ी कार्रवाई, 18 सीएचओ की 7 दिन की वेतन राजसात आयुष्मान
कार्ड बनवाने में रुचि न लेना सीएचओ को पड़ा भारी। कलेक्टर संदीप मकीन के निर्देश पर सीएमएचओ बी.के वर्मा ने किये आदेश जारी।
70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के बनाने थे आयुष्मान कार्ड। बार बार निर्देश देने के बाद भी नहीं रुचि ले रहे थे सीएचओ। बेतन राजसात की कार्रवाई में 5 दतिया, 5 इंदरगढ़, 3 भांडेर व 5 सेंवढ़ा के सीएचओ शामिल है।
यह भी पढ़ें – NDA I Exam 2025: संघ लोकसेवा आयोग NDA/NA I Exam रूपरेखा विवरण यहां से देखें Easy
यह भी जाने – यह भी पढ़ें – CDS 1st Exam 2025: Notification Out Know Complete Online Process Easy