देश की राजधानी दिल्ली की हवा इन दिनों ”बेहद गंभीर” स्थिति में है और यहां लोगों का सांस लेना भी दुभर हो चुका है… इस बीच अब एक नई मांग उठने लगी कि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को ही देश की राजधानी बना दी जाए… दरअसल, ”आज तक” के ”ब्लैक एंड व्हाइट” कार्यक्रम में सुधीर चौधरी ने इस मामले की पैरवी करते हुए कहा कि इंदौर स्वच्छता में नम्बर वन है और इस नाते इंदौर को देश की राजधानी बनाने का दावा किया जा सकता है..
. मालूम हो कि इंदौर नगर निगम में ”मनीष-मालिनी” की जोड़ी ने इस स्वच्छता का ”श्रीगणेश” किया था… अब यह बात अलग है कि जैसे ही नगर निगम में दोबारा ”नेता नगरी” का बोलबाला शुरू हुआ, वैसे ही ”स्वच्छता की गाड़ी” पटरी से उतरती भी नजर आने लगी… यही कारण है कि समय-समय पर महापौर-निगमायुक्त से लेकर अन्य जिम्मेदारों को ”व्यवस्था टाइट” करना पड़ती है..!
इन्हें भी जाने – MP Aadhar Supervisor Recruitment 2024 : म.प्र. आधार सुपरवाईजर भर्ती 2024 ऐसे करें Online Registration !