कुशल जैन तहसील पत्रकार गोहद मालनपुर जिला- भिंड
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालनपुर में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड के (सी एस आर) से कार्य कर रही नगर परिषद मालनपुर की सहयोगी संस्था फीडबैक फाऊंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शहरी स्वच्छता के तहत कचरा प्रबंधन, शहर में साफ सफाई, खुले में शौच से मुक्त मालनपुर बनाने एवं जल स्वच्छता आदि विषयों पर बच्चों से संवाद कार्यक्रम विद्यालय प्रांगण में रखा गया ! जिसमें फीडबैक फाउंडेशन टीम द्वारा सर्वप्रथम कचरा प्रबंधन एवं उसके पृथक्करण का बच्चों से फीडबैक लिया तत्पश्चात स्वयं की स्वच्छता के तहत हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन कराया गया जिसमें हमें कब, कैसे तथा किस तरह और कितनी बार हाथ धोना चाहिए आदि पर स्वयं की स्वच्छता को लेकर ट्रिगर किया गया ।
इसके बाद शहर को खुले में शौच से मुक्त कैसे कराया जाए, कैसे लोग अपने-अपने शौचालय का प्रयोग करें, उसमें बच्चों का क्या योगदान होगा, जिन घरों में शौचालय नहीं है उन घरों में बच्चे अपने माता-पिता से इस दिवाली पर शौचालय रूपी उपहार मांग कर अपने घर में एक इज्जत घर का निर्माण कराये तथा स्वयं व अपने परिवार को खुले में शौच करने से रोके व समझाइए इसके बाद टीम द्वारा मालनपुर में पानी की समस्या कैसे बनी, यह कैसे ठीक हो, किस प्रकार से हमारा पानी स्वच्छ हो आदि विषयों पर बृहद से बच्चों के बीच में संवाद किया गया एवं उदाहरण देकर उन्हें समझाया गया। तत्पश्चात यह भी बताया गया कि हम किस प्रकार से कौन-कौन सी गतिविधि करके पुनः अपने शहर का वाटर लेवल ऊपर ला सकते हैं जिस हेतु सभी के सहयोग की आवश्यकता है एवं बच्चों से आग्रह किया गया कि आप सब अपने आसपास, अपने घर परिवार व समुदाय में इन विषयों के मैसेज को पहुंचाएं एवं स्वच्छ शहर व सुंदर शहर के निर्माण में अपनी सहभागिता दें ।