सारंगपुर/ राजगढ़ मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार
पवन मेहरा
मलकाना। सारंगपुर के संडावता क्षेत्र में रविवार दोपहर से धुल भरी आंधी चली। हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। अचानक से मौसम में हुए परिवर्तन से खेतों में पड़ी कटी फसल तबाह हो गई। इस बार अच्छी उपज की आस लगाए किसानों को खासा नुकसान हुआ है। खेतों में पकी-पकाई फसलें बर्बाद हो गई, जिससे किसानों के लिए चिंता पैदा हो गई। किसानों का कहना है कि मुंह में आया निवाला बेमौसम बरसात ने छीन लिया।
इस बीच तेज हवा और बारिश के चलते कई घरों से चदरें भी उड़ गई गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं लगी। चक्रवाती तूफान के साथ हुई बारिश ने सोमवार दोपहर बाद फिर अपना रुख बदला और तेज आंधी तूफान के साथ किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया।
इस बार फसल अच्छी होने से किसानों में खुशी का माहौल भी था, लेकिन सारी खुशी प्रकृति ने छीन ली।
अचानक हुई बारिश के कारण गेहूं, चना, मसूर , धनिया, सरसो आदि की फसले खराब हो गई, गेहूं की फसल तेज हवा के कारण 80% खराब हुई है। संडावता क्षेत्र के निपनिया, कायरी, बरखेड़ा खुर्रम, मुंडला, खंजरपुर, जयनगर खेड़ी, भ्याना , सेमली, भुमका, झिरी सहित कई गांवों में बेमौसम बारिश के साथ ओले गिरे जिससे फसलों में काफी नुकशान हुआ है।
होली के त्योहार के अवसर पर राजगढ़ जिले में मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदला है, दोपहर के समय शहर में आसमान में काले बादल छा गए। कुछ ही देर में तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश शुरू हो गई। शहर के कई इलाको में मध्यम से तेज बारिश के साथ ओले गिरे।
अचानक आए मौसम के बदलाव से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।