मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा सम्मान समारोह व करियर मार्गदर्शन शिविर में 12वीं के छात्रों को विशेषज्ञों ने दिए सुझाव
इंदौर। मप्र के सबसे बड़े चिकित्सा शिक्षा समूह इंडेक्स समूह, मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह के साथ ही इस अवसर पर करियर मार्गदर्शन शिविर में छात्रों को शिक्षकों और विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 12वीं के मेधावी छात्र बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए।
यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. लोकेश्वर सिंह जोधाणा ने कहा कि 12वीं के बाद करियर का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है, जहाँ अभिभावकों के साथ विद्यार्थियों को अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार डिग्री कोर्स के लिए खुद को तैयार करना होता है। विद्यार्थियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए एक लक्ष्य पर ध्यान देना जरूरी है।
मेहनत और लगन से आप, परीक्षा हो या करियर, हर क्षेत्र में तभी सफल हो सकते हैं, जब आपके लक्ष्य निर्धारित हों। इसके लिए आपको कब क्या करना इसका निर्धारण करना बहुत जरूरी है। उन्होंने यूनिवर्सिटी और इंडेक्स समूह संस्थान द्वारा द्वारा वर्तमान में संचालित कोर्स के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। यूनिवर्सिटी द्वारा बीए, एमए, बीकॉम, एमकॉम बीएससी, एमएससी, बीएससी एग्रीकल्चर, बीबीए, एमबीए बीलिब और एमलिब कोर्स प्रदान किए जा रहे है।
इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. संजीव नारंग, एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव और एच आर डायरेक्टर रूपेश वर्मा के मार्गदर्शन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को यूनिवर्सिटी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी से डॉ. शिवम वर्मा, प्रो. अजय गौड़, प्रो. सार्थक चौरसिया, डॉ. अश्विनी यादव, विजय पाल सिंह, अजित पांडे, प्रो. सौम्या मालवीय और मोहन सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। संचालन अभय खेर द्वारा किया गया और आभार व्यक्ति डॉ. सारिका जिंदल द्वारा किया गया।