पोरसा। कलयुग एक ऐसा युग है इसमें किए गए कर्मों का परिणाम इसी जन्म में मिल जाता है। लेकिन इस कलयुग की एक विशेषता है कि भगवान की ज्यादा पूजा नहीं हो सकती हो तो केवल भगवान का नाम जाप करने से मानव का उद्धार हो जाता है पंडित सतीश चंद्र शास्त्री।
गया प्रसाद वर्मा की पोद्दार मंदिर दिनेश चंद गुप्ता के द्वारा आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा में करौली राजस्थान के पंडित सतीश शास्त्री जी ने महिषासुर के वध की कथा विस्तार से बताई और
बताया कि जगत माता सब का ध्यान रखती है सभी व्यक्तियों को माता की भक्ति एवं पूजा करनी चाहिए जिससे मानव का उद्धार होगा एवं प्रारब्ध बनेगा प्रारंभ से ही मनुष्य का जीवन सफल होता है। ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय युवा संगठन के अध्यक्ष मुकेश शर्मा भी कथा सुनने पहुंचे और उन्होंने पंडित सतीश चंद्र शास्त्री का सम्मान किया एवं कथा का पान किया।