मंदसौर/ राहुल मेहर 8463011225
मंदसौर। भानपुरा तहसील के संधारा गांव के जगदीश पिता राम नारायण पाटीदार और उनके भाई कैलाश पिता रामनारायण का मोखमपुरा गांव में कृषि भूमि पर कब्जे को लेकर किसान भाइयों ने जहर खा लिया था। जिसमे जगदीश पाटीदार की मौत हो गई। इस मामले को लेकर पाटीदार समाज में आक्रोश व्याप्त है। आज पाटीदार समाज ने मृतक जगदीश पाटीदार के शव का पीएम करवाने के बाद लेदी चौराहे पर शव रख कर प्रदर्शन किया जा रहा है।
जिसके कारण भानपुरा-झालावाड़ मार्ग पर जाम की स्थिति बनी हुई है। प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष कृष्णपाल पाटीदार, करणी सेना के जीवन सिंह शेरपुर, पाटीदार समाज के कई जिलाध्यक्ष और बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद है। टेंट-तम्बू लगाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। झालावाड़ कलेक्टर एवं एसपी मौके के लिए निकल गए है। वहीं प्रदर्शन करने वाले समाजजन का कहना है कि जबतक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक हम हटेंगे नहीं।
प्रदेश अध्यक्ष पाटीदार व प्रदेश कोषाध्यक्ष वरेंद्र वेदिया का कहना है कि पीड़ित परिवार को भूमि लौटाई जाए, प्रताड़ित करने वाले व नियम विरुद्ध कब्जा करने वालों या कराने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाए और गिरफ्तार किया जाए। साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए, पीड़ित परिवार को मुआवजे के रूप में 1 करोड़ रुपये दिए जाए। पाटीदार समाज और परिजनों का कहना है कि मांगे मानी नही गई तो शव को लेकर सीएम हाऊस भोपाल जायेगे।