मन्दसौर से कबीर मिशन समाचार पत्र संवाददाता भुवनेश्वर बोरना कि रिपोर्ट ।
कलेक्टर श्री गौतम सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभाग्रह में आयोजित की गई । बैठक के दौरान उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जन सेवा अभियान में प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण करें l जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गरीब परिवारों का अधिक से अधिक उज्जवला कनेक्शन प्रदान करें।
साथ ही यदि किसी परिवार का बीपीएल राशन कार्ड है और उसके परिवार का कोई सदस्य अलग समग्र आईडी बनवाता है तो उसका भी जांच कर बीपीएल कार्ड जारी करेंl उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत उद्योग विभाग गांव गांव जाकर युवाओं को उद्यम क्रांति योजना का लाभ प्रदान करे। पीएम स्व निधि, पथ विक्रेता, केसीसी एवं मछुआ कल्याण की योजनाओं से आम लोगो को अधिक से अधिक लाभ प्रदान करें।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाएं। सभी पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनवाएं । दिव्यांग बंधु के लिए शिविर आयोजित करें । बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणजीत सिंह, सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।