इंदौर में देर रात तक रोशन रहने वाले पबों के विरोध में विजय नगर चौराहे पर हिन्दू संगठनों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया… मालूम हो कि विजय नगर पुलिस ने काली मंदिर में हो रही भजन संध्या को बंद करवा दिया था, तब से इंदौर
में पबों-बारों का विरोध हिन्दूवादियों ने तेज कर दिया है… हिन्दू संगठनों का आरोप है कि पुलिस भजन संध्या तो बंद करवाने पहुंच जाती है, लेकिन देर रात तक पब और क्लब संचालित होते हैं, उन पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती..!