आशीष गणवीर ब्यूरो बालाघाट
लामता:- गत दिवस मंजु उईके और उसके पति जमील कुरैशी को नाबालिक लडकी को बेचने के आरोप में लामता थाने में हुए मामले को लेकर आज आदिवासी महिलाओ ने आरोपियों को गिरफ्तार करने और उनके ऊपर कठोरतम कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी पी. एस.डामोर को ज्ञापन सौपा गया है ।
ज्ञापन सौपने के बाद जिला पंचायत सदस्य श्रीमती स्मिता कंचन टेकाम एवँ आदिवासी महिलाओ ने बताया कि लामता निवासी मंजू उइके एवं जमील कुरेशी के खिलाफ नाबालिक लड़की को सिलाई सिखाने एवँ बहला फुसलाकर राजस्थान ले जाकर बेचने का मामला पंजीबद्ध हुआ है जिस पर लामता पुलिस आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करते हुए , अपराधियो पर कठोरात्मक कार्यवाही करने की मांग की गई है ।
आदिवासी महिलाओं ने पुलिस प्रशासन को चेताया है कि अपराधियों को तीन दिवस के अंदर गिरप्तार नही किया जाता है तो लामता क्षेत्र की समस्त आदिवासी महिलाओ के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जावेगा ।