दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया प्रकृति व माँ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु संचालित एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत कलेक्टर संदीप कुमार माकिन के निर्देशन में मप्र जन अभियान परिषद व नेहरू युवा केन्द्र दतिया के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय कन्या महाविद्यालय दतिया के प्रांगण में सामूहिक पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजक दल में मुनेन्द्र शेजवार जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद, कपिल सैन जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र, संगीता भटनागर प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय, रामजीशरण राय कार्यकारी निदेशक स्वदेश नवांकुर संस्था सम्मिलित रहें।पौधरोपण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिला समन्वयक मुनेन्द्र शेजवार ने उपस्थित प्रतिभागियों से प्रकृति संरक्षण हेतु पौधरोपण करने का आव्हान किया।
जिला युवा अधिकारी कपिल सैन ने कहा कि हम सब पौधरोपण कर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी लें ताकि वे सुरक्षित रह सकें, महाविद्यालय की प्राचार्य संगीता भटनागर ने स्वयं के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए पौधरोपण करने की अपील की। वहीं रामजीशरण राय स्वदेश नवांकुर संस्था ने प्रकृति पूजा व प्राकृतिक संसाधनों के समुचित प्रबंधन की जिम्मेदारी निभाने की बात कही।एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में 10 प्रजातियों आम, बरगद, पीपल, आँवला, सतपर्णी, कटहल, नीबू आदि के पौधे छात्राओं ने रोपकर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली।
जिसमें ईको क्लब की प्रमुखता रहेगी।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. संगीता जैन, ईको क्लब प्रभारी मनोहर कुशवाहा, ब्लॉक समन्वयक जन अभियान परिषद ज्योति गोस्वामी, डॉ सज्जन खत्री, डॉ कपिल अवस्थी, डॉ.अर्जुमन बानो, डॉ.गिर्राज वर्मा, डॉ.पल्लविका आर्य, सुनील दाँगी एनवाईव्ही एनवाइके, हरिराम बुलकिया, नवांकुर संस्थाओं, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों व युवा/ महिला मण्डल के पदाधिकारियों, मेंटर्स, राष्ट्रीय युवा वोलेंटियर्स सहित महाविद्यालय की छात्राओं व स्टाफ ने सक्रिय व प्रभावी सहभागिता की।उक्त जानकारी मुनेन्द्र शेजवार जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद दतिया ने दी।