आगर मालवा। नलखेड़ा – नगर के सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय युवा मालवी लोक गायक व मटकी लोक नृत्य कलाकार महेश कुलश्रेष्ठ एवं साथी द्वारा राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम, वस्त्र मंत्रालय) के आयोजन “साड़ी फेस्टिवल
” हैंडलूम हाट नई दिल्ली में दिनांक 16 दिसंबर से 27 दिसंबर 2024 तक प्रतिदिन मालवी मटकी लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी जिसमें मुख्य गायक कलाकार महेश कुलश्रेष्ठ, हारमोनियम
वादक कैलाश मालवीय, ढोलक वादक गोविंद मालवीय एवं नृत्य में सुप्रसिद्ध लोक नृत्यांगना सुश्री सोनी मालवीय, एवं स्नेहा गहलोत सभी कलाकार प्रस्तुति देंगे इस खुशी में सभी नगर के वरिष्ठ जनो ने हर्ष जताया व बधाईयां प्रेषित की गई।
इन्हें भी पड़ें – IDBI Bank JAM/AAO Admit Card 2024 : Enter Registration No or Password/DOB and download your Admit Card link is active