कबीर मिशन समाचार
जीरापुर। ललित मालवीय
मालवीय मेहर युवा संगठन की बैठक का आयोजन ग्राम पिपलिया कुलमी (मालवीय धर्मशाला आवास कॉलोनी) में सहकोषाध्यक्ष प्रेम जी मालवीय पिपल्या कुलमी वाले के नेतृत्व में बैठक रखी गई, जिसमें मुख्य अतिथि मेहर युवा संगठन जॉन झालावाड़ से जिला अध्यक्ष अखिलेश मेहर , अनिल मेहर कोषाध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष गोविंद मालवीय उपस्थित हुए।
मेहर (मालवीय) युवा संगठन को मजबूत करने व सामाजिक कुरीतिया दूर करने हेतु युवाओं को जागरूक किया गया एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु सुझाव प्रेषित किया एवं मेहर मालवीय समाज के सभी युवाओं ने अपने विचार विमर्श प्रस्तुत किए एवं संगठन को मजबूत एवं शक्तिशाली बनाने का दृढ़ संकल्प लिया।
जोन झालावाड़ अध्यक्ष अखिलेश जी द्वारा बताया गया कि हमारे मेहर मालवीय समाज में जागरूकता नहीं है, इसलिए हमारे द्वारा मेहर संगठन का गठन किया गया, और अखिलेश द्वारा बताया गया है कि किसी भी क्षेत्र में मेरी मदद की आवश्यकता पड़े तो मैं सदैव आपकी सेवा में तत्पर रहुंगा।
अखिलेश जी द्वारा मेंहर (मालवीय) युवा संगठन जीरापुर तहसील की कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें तहसील अध्यक्ष ललित मालवीय मोहली, उपाध्यक्ष गोपाल मालवीय (राजपुरा खेड़ा), कोषाध्यक्ष रामदयाल मालवीय (कुमडा), सचिव दिनेश (लखोनी) ,प्रचार प्रसार मंत्री रामबाबू (कुमडी), तहसील संगठन मंत्री गिरीश (पिपलिया कुलमी), एवं मीडिया प्रभारी, निलेश मालवीय पत्रकार( ब्राह्मण गांव) को अपना पदभार ग्रहण करवाया। बैठक में मेहर युवा संगठन जोन झालावाड़ के सदस्य भगवान सिंह जिला मंत्री( पाटलीया कुलमी), संजय मेहर सचिव (फतेहगढ़ ),सह सचिव, राहुल मेहर और समाज के सैकड़ों युवा संगठन की बैठक में शामिल हुए।