जीरापुर से पवन कुमार जाटव की रिपोर्ट
आज दिनांक 30 जुलाई 2024 को मध्यप्रदेश अजाक्स द्वारा आठ सूत्रीय मांग को लेकर रामप्रताप सिंह तहसीलदार महोदय जीरापुर को ज्ञापन सौंपा गया। संघ द्वारा ज्ञापन में मांग की गई कि पदोन्नति में आरक्षण हेतु मनोज गोरकेल स्पेशल कौंसिल मध्यप्रदेश द्वारा तैयार पदोन्नति नियम को शीघ्र लागू किया जाय। मध्यप्रदेश के बैकलॉग पद लगभग 104500 रिक्त पदों की पूर्ति की जाय।
एंव उच्च पदों का प्रभार वरिष्ठता के आधार पर किया जाय। अध्यापक संवर्ग की वरिष्ठिता नवीन संवर्ग 2018 की जगह प्रथम नियुक्ति दिनांक 1998 माना जाय।अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को प्रत्येक माह की 10 तारीख तक छात्रवृत्ति प्रदाय की जाय। व प्रत्येक ब्लॉक में 500 प्रत्येक तहसील में 1000 प्रत्येक जिले में 5000 प्रत्येक संभाग में 10000 प्रत्येक राजधानी में 20000 विद्यार्थियों की संख्या में छात्रावास खोले जाए। और आउटसोर्सिंग प्रथा समाप्त कर नियमित नियुक्ति की जावे एवं विशेष स्थिति में लागू करवाना आवश्यक हो तो उसमें आरक्षण रोस्टर का पालन किया जाए।
मध्य प्रदेश न्यायिक सेवाओं में सिविल जजों की भर्ती में अनुसूचित जाति/जनजाति एंव अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए निर्धारित आरक्षण के लिए पूर्व की भांति न्यायिक सेवा सिविल जजों की भर्तियां मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग के माध्यम से की जावे। एंव न्यायिक सेवा में साक्षात्कार प्रक्रिया को समाप्त किया जाए। अथवा यदि संभव ना हो तो साक्षात्कार के अधिकतम 10 प्रतिशत अंक निर्धारित किया जाकर प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाय तथा साक्षात्कार में न्यूनतम अंक प्राप्त करने की शर्त को खत्म किया जाय।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष जगदीश वर्मा एवं तहसील अध्यक्ष जीरापुर मनोहरसिंह मालवीय के नेतृत्व में उपस्थित पदाधिकारियों अनारसिंह वर्मा संभागीय सचिव संभाग भोपाल, दिनेश जोनवाल जिला महासचिव (प्रशासन), बालूलाल वर्मा(ब्लाक अध्यक्ष जीरापुर), बद्रीलाल मालवीय, रमेशचन्द्र मालवीय,रोड़ीलाल वर्मा, फूलसिंहवर्मा, रामप्रसाद वर्मा(चिलावद), मानसिंह मालवीय, जगदीश मालवीय (मंत्री), सतीश उसपारिया, सुरेश जोनवाल, मनोहर मालवीय, मुकेश मालवीय, रमेश मालवीय, राजेन्द्र तोनगिरिया, हरिसिंह मालवीय, सुरेश वर्मा, प्रेमसिंह वर्मा आदि सेंकड़ो पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।