मूलचन्द मेधोनिया सहसंपादक कबीर मिशन समाचार पत्र भोपाल मोबाइल 8878054839
भटरा पचामा (गाडरवारा) गांव वासियों ने राम जानकी मंदिर पर एकत्रित होकर रैली निकालकर नारेवाजी करते हुए ग्रामपंचायत कार्यालय पहुचकर सचिव अतरसिंह अहिरवार ग्राम पंचायत पचामा को सौपा ज्ञापन ।
सचिव ग्राम पंचायत पचामा विकास खण्ड चीचली के नाम सर्वे कर शेष रहे आवासहीनों के नाम पी एम आवास योजना की सूची में जोड़कर लाभ दिलाये जाने के सम्बंध में दिनांक26/8/2022कोज्ञापन सौंपा गया।
मध्यप्रदेश किसान सभा द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र पचामा एवं भटरा में जिन परिवारों को पी एम आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण नहीं हुये हैं उन परिवारों का सर्वे पँचायत स्तर पर निष्पक्ष एवं प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए अतिशीघ्र कर सूची में जोड़े जाकर आवास निर्माण कराया जावे।
जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति योजना का लाभ लेने से न छूट पाए और वास्तविक आवासहीनो को सबसे पहले लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जावे।शीघ्र सर्वे करने के साथ प्राथमिकता बाले आवासहीनों को लाभ दिया जाए, यदि भेदभाव पूर्ण तरीके सेएवं पात्र आवासहीनों के नाम छूटते हैं,या क्षतिग्रस्त आवासों में रह रहे परिवारों के पूर्व सुविधायुक्त परिवारों को लाभ दिया गया तो किसान सभा मजबूर होकर आंदोलनात्मक कदम उठाने मजबूर होंगे इसकी सम्पूर्ण जबाबदारी सचिव की होगी।
पंचायत से अपेक्षा की है कि पारदर्शिता रखते हुए नियमानुसार सभी को आवास का लाभ दिलाये जाने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित की जावे।
ज्ञापन सौपते समय किसान सभा के कालूराम वर्मा तुलसीराम श्रीवास,मुरारी ठाकुर,शेखलाल, लतीफ खां, कुंजीलाल ठाकुर, हाकम ठाकुर, बिजय ठाकुर, गोपाल वर्मा, भगवानदास हरिजन, हल्के हरिजन, मन्नूलाल वर्मा,कैलाश वर्मा सहित अन्य साथी मौजूद रहे।