जयस भीम आर्मी ठीकरी द्वारा राजस्थान की जालौर जिले में इंद्र कुमार मेघवाल के साथ दर्दनाक घटना को लेकर ठीकरी थाना प्रभारी को राष्ट्रपति महोदय के नाम सौपा ज्ञापन
कबीर मिशन समाचार बड़वानी
जयस भीम आर्मी ठीकरी द्वारा राजस्थान की जालौर जिले में इंद्र कुमार मेघवाल के साथ
एक निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापक छैल सिंह द्वारा दिनांक 20 जुलाई 2022 के विद्यालय में स्थित उनकी मटकी से पानी पीने पर कुंठित होकर कक्षा तीसरी के 8 वर्षीय नाबालिग छात्र के साथ छुआछूत और जातिवाद भेदभाव के कारण से मारपीट की गई जिसके कारण उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई |
जिसको लेकर आज दिनांक 21,08,2022 को थाना प्रभारी ठीकरी को राष्ट्रपति महोदय के नाम से ज्ञापन सौंपा गया |
जिसमें भीम आर्मी व जयस कार्यकर्ताओं ने मांग की परिजनों को 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता वह परिजनों को एक सरकारी नौकरी दी जाए और दोषी अध्यापक पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए | ताकि अनुसूचित जातीजनजाति पर होने वाले अत्याचार को रोका जा सके |