कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर-मालवा, 20 जुलाई। कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने खनिजों के अवैध उत्खनन / परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण एवं खनिज राजस्व के दृष्टिगत श्री अशोक कुमार जैन के पक्ष में स्वीकृत उत्खनिपट्टा ग्राम परसुखेडी सर्वे क्रमांक-428 रकबा 2.000 हेक्टेयर के अतिरिक्त शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 431 में किये जा रहे खनन कार्य को पूर्णतः प्रतिबंधित किया है।
तहसीलदार आगर द्वारा प्रस्तुत जॉच प्रतिवेदन अनुसार पट्टाधारी श्री अशोक कुमार जैन पिता श्री हुकुमचंद जैन के द्वारा उनके पक्ष में स्वीकृत केशर आधारित उत्खनिपट्टा ग्राम परसुखेडी सर्वे कमांक 428 रकबा 2.000 हेक्टेयर में खनन कार्य न किया जाकर, अन्य शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 431 में किया जा रहा है। उक्त खनन कार्य को जॉच पर्यन्त तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।