शांतिप्रिय है बोहरा समाज,आपका सीहोर में हदृय से वंदन अभिनंदन-विधायक राय
कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर
सीहोर। बोहरा समाज के धर्मगुरू डॉ सैयदना मोहम्मद मुफददल सैफुददीन का विधायक सुदेश राय वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय और श्रीमति अरूणा राय के द्वारा स्मृति चिंह पुष्प भेंटकर आत्मीयता से अभिनंदन किया गया।
बोहरा समाज मस्जिद सभागार में धर्मगुरू डॉ सैयदना मोहम्मद मुफददल सैफुददीन के द्वारा दिए गए आशीष वचनों को राय परिवार के सदस्यों ने भी सुना।
विधायक सुदेश राय ने कहा की बोहरा समाज शांतिप्रिय है शहर के व्यापार में बोहरा समाजजनों का महत्वपूर्ण स्थान है आपके आगमन से हम उत्साहित है सर्व समाज में नई चैतना का संचार हुआ है। इस मौके पर बड़ी संख्या में बोहरा समाज बंधु उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें – RRC Jaipur Apprentice Recruitment 2024 : RRC,NWR जयपुर अप्रेंटिस भर्ती 2024 इस वेबसाइट से करें Online Registration !