कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो चिफ़ पवन परमार
जिला देवास
सोनकच्छ। ग्राम पंचायत फावड़ा के शा माध्यमिक विद्यालय मे सिड बाल निर्माण एवं पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। विद्यालय परिसर मे सिड बॉल का रोपण करते हुवे त्रिवेणी पौधारोपण किया। विधायक सोनकर ने बच्चों व जनमानस को सम्बोधित करते हुवे पौधारोपण के जीवन में महत्व और आवश्यकता को समझाया, और बच्चों से व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर उनका उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में स्कूल का सम्पूर्ण स्टॉफ, शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी, जनपद CEO, ग्रामीण जन व सभी वरिष्ठ जन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।