स्व. धर्मवीर सिंह लाइब्रेरी में 52 छात्र छात्राओं की बैठने वं अध्ययन करने की व्यवस्था।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला नगर पंचायत में स्थित आज सोमवार को लाइब्रेरी का शुभारंभ हुआ एमएलसी रतनपाल सिंह ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया लाइब्रेरी शुरू होने से स्थानीय स्तर पर छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में काफी मदद मिल सकेगी विशेष तौर पर जो छात्र-छात्राएं पुस्तक नहीं खरीद सकते हैं उनके लिए यह वरदान साबित होगी पुस्तकालय वह स्थान है जहां पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित किया जाता है जिससे छात्रों की आत्मनिर्भरता बढ़ती है और पढ़ने की चाह रखने वाले छात्रों को एक बेहतर साधन उपलब्ध कराता है।
आधुनिक शिक्षा प्रणाली को ध्यान में रखते हुए रामकोला नगर पंचायत में छात्रों के बढ़ने, सीखने, कौशल बढ़ाने एवं खुद को बेहतर बनाने के उद्देश्य से विश्व दर्शन मंदिर (अनसुईया आश्रम) के पास वार्ड नंबर 2 बापू नगर में लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है,जिसका विधिवत उद्घाटन एमएलसी एवं गोरखपुर विश्व विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रतनपाल सिंह ने फीता काट कर किया। पुस्तकालय के प्रोपराइटर रामवृक्ष यादव उर्फ एलटी यादव ने बताया कि यह लाइब्रेरी क्षेत्र में शिक्षा को लेकर लोग जागरुक है परंतु आधुनिक सुविधाओं के अभाव में लोग बेहतर शिक्षा नहीं पा सकते हैं जिसको लेकर यह लाइब्रेरी खोला गया है जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए फ्री वाई-फाई, मोबाइल एवं लैपटॉप चार्जिंग की व्यवस्था, न्यूजपेपर, ऐतिहासिक पुस्तक, कानूनी पुस्तक एवं पूरा कैम्पस पूर्ण रूप से सीसीटीवी कैमरा से लैस होने के साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर माहौल के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेगा।
इस अवसर पर नगर पंचायत रामकोला के अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश कुमार चौधरी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय यादव,सभासद आलोक कुमार गुप्ता,संजय सिंह, सभासद प्रतिनिधि जनार्दन यादव, सभासद प्रतिनिधि उमाशंकर गोड़, गुंजन गोविन्द राव, मंडल उपाध्यक्ष रविंदर प्रजापति, रानू शाही, मोहन यादव,रामनिवास यादव, प्रदुमन दिक्षित योगेन्द्र यादव, आदि उपस्थित रहे