मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
देवरिया रुद्रपुर बस स्टेशन के जर्जर हालात को सुधारने की उत्तर प्रदेश सरकार ने निजी-सार्वजनिक सहभागिता (PPP) मॉडल के तहत बस स्टेशन के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण की मंजूरी दे दी है
विधान परिषद सदस्य डॉ. रतनपाल सिंह और जयपाल सिंह व्यस्त द्वारा 17 दिसंबर 2024 को विधान परिषद में नियम 110 के तहत इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया गया था। रुद्रपुर बस स्टेशन की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं थी।
यात्रियों को यहां बैठने, शौचालय, पानी, छाया और अन्य बुनियादी सुविधाओं का अभाव झेलना पड़ता था। क्षेत्रीय जनता और यात्रियों की इस गंभीर समस्या को डॉ. रतनपाल सिंह ने सदन में प्रमुखता से रखा और सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
जिस पर परिवहन विभाग ने इस मांग पर संज्ञान लेते हुए 7 फरवरी 2025 को पत्र संख्या-31 पीपीपी सेल/2025-10पीपीपी/2024-नियम-110 के तहत बस स्टेशन के नवीनीकरण की मंजूरी दे दी। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि यह परियोजना निजी-
सार्वजनिक सहभागिता (PPP) मॉडल पर लागू की जाएगी, जिससे स्टेशन का तेजी से विकास हो सकेगा।डॉ. रतनपाल सिंह ने इस ऐतिहासिक फैसले के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और परिवहन मंत्री
दयाशंकर सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा उन्होंने कहा की रुद्रपुर की जनता की यह पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है।
मेरा उद्देश्य हमेशा जनता की समस्याओं को उठाना और उनका समाधान करवाना रहा है। यह बस स्टेशन जल्द ही एक आधुनिक स्वरूप में दिखाई देगा, जिससे यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी।
इस खबर से रुद्रपुर और आसपास के क्षेत्रों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। अब यात्रियों को गंदगी और अव्यवस्था से नहीं जूझना पड़ेगा, बल्कि एक आधुनिक और सुव्यवस्थित बस स्टेशन की सुविधा मिलेगी।
यह भी जाने – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल(बैकलॉग एवं सीधी)भर्ती,आवेदन शुरू इस दिन से best tip