मुरैना : मंगलवार, अगस्त 27, 2024, मुरैना 27 अगस्त, 2024/मुरैना जिले में पिछले सप्ताह 3 हजार 160 आयुष्मान कार्ड बनाये गये थे।यदि संपूर्ण आंकडे के आधार पर देखा जाये तो अभी भी 25 प्रतिशत की पेंडेसी है। इसको गति देने के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर उन्हें जिम्मेदारी दी जाये, जिससे आयुष्मान कार्ड बनाने की गति प्रति सप्ताह लगभग 5 हजार हो सके।
यह निर्देश कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने बैठक के दौरान दिये। उन्होनें कहा कि आशा कार्यकर्ता प्रत्येक ब्लॉक में 20-20 चयनित किये जाये, जो आयुष्मान कार्ड बनाने में दक्ष हों। आयुष्मान कार्ड बनाने में सीएचओ को जो पारिश्रमिक मिलता था, वह पारिश्रमिक उनको मिल जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि इसके लिये बीएमओ को जिम्मेदारी दें, आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति आनी चाहिये।