कबीर मिशन समाचार।
नीमच। अज्ञात कारण के चलते 20 वर्षीय विवाहित महिला ने गटका जहरीला पदार्थ, जिसके बाद हालत खराब होने से परिजनों द्वारा जिला अस्पताल लाए। जहाँ महिला का उपचार जारी। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मोरवन निवासी पूजा पति बालकिशन जाति मीणा उम्र 20 वर्ष द्वारा अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में जहरीला पदार्थ घटक लिया। जिससे महिला बेसुध हो गई। जिसके बाद परिजनों द्वारा पूजा को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ महिला का उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि महिला ने जहरीला पदार्थ सुबह 10 बजे अपने घर के कमरे में खाया था। जिसके बाद वह उल्टी करते हुए बाहर आई तो परिजनों द्वारा अस्पताल लाया गया। जहरीला पदार्थ गटकने का अज्ञात कारण रहा।